Dailyskhabar.com

Oppo Reno 12 और OPPO RENO 12 PRO दोनों एक साथ इंडिया में हुई लॉन्च-:

Oppo Reno 12 और OPPO RENO 12 PRO दोनों एक साथ इंडिया में हुई लॉन्च-:

दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं की OPPO एक ऐसी कंपनी है जो हमेशा से एक चमकदार फोन बनाने के लिए प्रसिद्ध है आज हम आपको एक ऐसे ही फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो चमकदार तो है ही और दमदार फीचर्स के साथ भी आया हुआ है। Oppo की Reno series जिसमे Reno 12 और Reno 12 pro जो हमारे इंडिया में दिंनाक 12 जलाई को लॉन्च हो चुके हैं, इस फोन में बहुत सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं इसके बारे में हम अपने इस आर्टिकल  में आपको बताने वाले हैं जहां तक मेरा अनुमान  है यह फोन मार्केट में धुम मचाने वाला है।

आईए बारी-बारी से जानते हैं इन दोनों फोन के वेरिएंट,स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में-:

Oppo Reno 12 और OPPO RENO 12 PRO दोनों एक साथ इंडिया में हुई लॉन्च-:

1.#OPPO Reno 12 :-

सर्वप्रथम अगर हम बात करें ओप्पो रेनो 12 के डिस्प्ले के बारे में तो इसमें 6.7 इंच का फुल HD डिस्प्ले covered फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है रेनो 12 5G की स्क्रीन में गोरिल्ला  ग्लास 7I  का प्रोटेक्शन भी दिया गया है और यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा रहा है यदि हम इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सेल  सोनी का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है जिसमें OIS तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी लाइट-600 प्राइमरी 2X पोट्रेट  जुम और 20x डिजिटल जुम वाला 50 मेगापिक्सेल सैमसंग JN5 टेलीफोटो और 8 मेगापिक्सेल आईएमएस-355 अल्ट्रा वाइड  लेंस दिया गया है जो इस फोन का रियर कैमरा है तथा इस फोन में जो फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसे सेल्फी कैमरा भी कहा जाता है जो की 50 मेगापिक्सेल का एक शानदार कैमरा है। यदि हम इस फोन की बैटरी को देखें तो ओप्पो रेनो 12 में जो बैटरी दी गई है 5000 MAH की बैटरी है इसके साथ फास्ट चार्ज करने के लिए 80 वाट का supervooc तकनीक वाला चार्जर दिया गया है यह फोन dimensity 7300 energy प्रोससेर के साथ काम करने वाला है

SAMSUNG ने इंडिया में भी launch कर दिया Samsung galaxy Z flip 6 और Z fold 6-:

Oppo Reno 12 और OPPO RENO 12 PRO दोनों एक साथ इंडिया में हुई लॉन्च-:

2.#OPPO RENO 12 PRO:-

Oppo रेनो 12 प्रो में भी 6.7 इंच का फुल HD प्लस फ्लाइट डिस्प्ले दिया गया है जिसके ऊपर curved ग्लास प्रोटेक्शन है, जिससे फोन देखने में बहुत ही सुन्दर दिखता है। ओप्पो रेनो 12 pro के अंतर्गत कैमरा जो दिया गया है वह भी 50 मेगापिक्सेल  का प्राइमरी सेंसर 2X zoom क्षमता के ललए 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है आगे की तरफ smartphone में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी ऑटो फोकस कैमरा दिया गया है वीडियो ग्राफी के दृष्टीकोण से ओप्पो रेनो 12 प्रो 30 फ्रेम प्रति सेकंड 4K रिकॉर्डिंग और 30 और 60 FPS दोनों पर 1080p रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है ओप्पो रेनो 12 pro भी DIAMENSITY 7300 energy वाले प्रोससेर पर काम करने वाला है इस फोन का स्क्रीन रेट जिसे रिफ्रेश रेट भी कहते हैं 120 Hz का रहने वाला है इस फोन के अंतर्गत दी गई बैटरी 5000 MAH की है तथा 80 वाट के supervooc चार्जर के साथ आवेशित की जाएगी यह फोन एंड्राइड 14 पर आधारित है जो एक बेहतर एनीमेशन और ट्रांजिशन के साथ और स्मूथ है इसमें साइड पैनल पर फाइल डाक जैसी कुछ उपयोगी सुविधा भी दी गई है। इस फोन में एक ऐसी विशेषता जोडी गई है जो AI फीचर के नाम से जानी जाती है जिसमें फोटो editing से लेकर text summary और voice ट्रांसक्रिप्शन तक शामिल है सबसे पहले smartphone के sidebar पर AI tool बॉक्स है जो डिस्प्ले पर मौजद कंटेंट को अपने आप पहचान लेता है और प्रशांगिक Ai संचालित टूल प्रदान करता है उदाहरण के लिए आपको बता दें जब आप वेब ब्राउज़र में कोई लेख लिखते हैं और साइड बार एक्सेस करते हैं तो आपको सबसे ऊपर दो विकल्प दिखाई देंगे आई स्पीक और आई समरी।

OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 pro की कीमत इंडिया में क्या होने वाली है:-

Oppo company ने ओप्पो रेनो 12 को केवल एक स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जो 8GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत इंडिया में फ्लिप्कार्ट पर जो रहने वाली है, ₹32,999 है।

जबकी ओप्पो रेनो 12pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसमें 12 जीबी रैम तथा 256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम तथा 512 जीबी स्टोरेज के साथ है इन दोनों फोन की कीमत इंडिया में क्रमशः फ्लिपकार्ट पर ₹36,999 और ₹39,999 होने वाली है इन दोनों फोन को आप लोग 25 जलाई 2024 से फ्लिपकार्ट और OPPO इंडिया की official website पर से purchase कर सकते हैं।

MOTO G85 5G, स्मार्टफोन 10 Julyको India में होगा लॉन्च-:

Top 5 HP laptop under ₹40000 for Personal Use-:

Exit mobile version