Site icon Dailyskhabar.com

Oppo K12 होगा अक्टूबर में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Oppo K12 होगा 12 अक्टूबर में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स-:

ओप्पो अपनी K-सीरीज के अंदर नया स्मार्टफोन लेकर आ गई है। सीरीज के अंदर लाए गए नए फोन को Oppo K12 नाम से उतारा गया है। वहीं, इस फोन को कंपनी ने अपनी होम मार्केट चीन में पेश किया है। नया ओप्पो K12 इंडिया में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड CE 4 5G जैसा ही है। वहीं, अगर बात करें K12 की तो इसमें स्टीरियो स्पीकर, 4D गेम वाइब्रेशन के लिए एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, एक मल्टी-फंक्शनल NFC, एक IR ब्लास्टर और 8 एंटेना के साथ 360° 5G कवरेज भी लाता है।

Oppo K12 की स्पेसिफिकेशन्स

Oppo K12 Specifications

Oppo K12 में 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले है, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन और 394ppi पिक्सेल रेशियो है। यह फोन UFS 3.1 फास्ट स्टोरेज चिप्स से लैस है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम/256GB, 12GB रैम/256GB और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज जैसे कुल तीन स्टोरेज और मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo K12 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। इसलिए यूजर्स प्लस मॉडल के साथ समान चार्जिंग स्पीड की उम्मीद कर सकते हैं।

Oppo K12 की कीमत और उपलब्धता

Oppo K12 को कंपनी ने चीन में 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB मेमोरी वेरिएंट में उतारा है, जिनकी कीमत क्रमश: 1,899 Yuan (लगभग 21,829.16 रुपये), 2,099 Yuan (लगभग 24,620 रुपये) और 2,499 Yuan (लगभग 28,726 रुपये) है।

50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाले Nothing Phone 2a पर धमाकेदार डिस्काउंट, अमेजन पर मिल रही डील-:

Vivo X200, X200 Pro Mini, X200 Pro का खुलासा, कैमरा, प्रोसेसर से लेकर जानें सबकुछ

 

Exit mobile version