Site icon Dailyskhabar.com

Vivo X200, X200 Pro Mini, X200 Pro का खुलासा, कैमरा, प्रोसेसर से लेकर जानें सबकुछ

Vivo X200, X200 Pro Mini, X200 Pro का खुलासा, कैमरा, प्रोसेसर से लेकर जानें सबकुछ-:

इसी महीने 14 अक्टूबर को Vivo अपनी फ्लैगशिप श्रृंखला एक्स200 ला रहा है। इसके तहत आने वाले Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिलहाल लेटेस्ट लीक में तीनों मॉडल की कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितने में आ सकते हैं। आइए, आगे आपको इस सीरीज के प्राइस और अन्य डिटेल विस्तार से बताते हैं।

Vivo X200 सीरीज कीमत (लीक)

Vivo X200 प्राइस डिटेल्स

Vivo X200 Pro Mini प्राइस डिटेल्स

Vivo X200 Pro प्राइस डिटेल्स

Vivo X200 सीरीज डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो प्रो मिनी मॉडल छोटा है इसके रियर कैमरा लेंस क्रॉस फॉर्मेशन में व्यवस्थित हैं। जबकि प्रो के रियर कैमरा लेंस दो ऊपर और दो नीचे की तरफ समानांतर जोड़े में देखे गए हैं। वहीं, तीनों मॉडल्स में बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड समान लगता है। तीनों में सपाट चमकदार किनारे हैं। बैक पैनल पर साइड फ्रेम को छूते हुए थोड़ा सा कर्वेचर है। सामने की तरफ, प्रो मॉडल में घुमावदार किनारे हो सकते हैं, लेकिन वेनिला मॉडल फ्लैट रखा जा सकता है। डिवाइस के राइट साइट पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल और USB-C सॉकेट लगा हुआ है। जिसकी झलक आप नीचे तस्वीरों में भी देख सकते हैं।

Vivo X200 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

Realme GT Neo 7 के स्पेसिफिकेशंस, लॉन्च टाइमलाइन आया सामने, जानें डिटेल-:

Redmi ने ₹12999 में लॉन्च कर दिया है एक जबरदस्त स्मार्टफोन (Redmi-: 13 5g)

Exit mobile version