MOTO G85 5G, स्मार्टफोन 10 Julyको India में होगा लॉन्च-:
मोटरोला ने अपने स्मार्टफोन को जब से मार्केट में लाना शुरू कर दिया है तब से और सभी स्मार्टफोन की कंपनियों का कुछ नुकसान तो कर दिया है क्योंकि मोटरोला ने इतने कम दाम पर ऐसे ऐसे स्मार्टफोन मार्केट में ला दिए हैं कि इस महंगाई के दौर में लोग उन सभी स्मार्टफोन को भूल चुके हैं।
आज मैं आप लोगों को मोटरोला के द्वारा लाया गया एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दूंगा जो की फ्लिपकार्ट पर दिनांक 10.7.2024 को लांच होने जा रहा है।
यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च होगा इसमें आपको 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 12GB रैम 256GB स्टोरेज की क्षमता मिलने वाली है।
MOTO G85 5G, स्मार्टफोन 10 Julyको India में होगा लॉन्च-:
स्पेसिफिकेशन और फीचर-:
यह फोन एक पावरफुल प्रोसेसर (qualcomm snapdragon 6s GEN 3) के साथ लांच होने जा रहा है तथा 120Hz refresh rate होगी। यदि हम इस फोन के कैमरे की बात करें तो यह फोन 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा तथा इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन दिया गया है तथा 6.7 इंच का full HD+ और curved डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की रैम की बात की जाए तो जो की 24 जीबी तक बूस्ट हो सकती है जो कि किसी स्मार्टफोन के लिए एक अच्छी बात होती है। यदि हम इस फोन के कलर की बात करें तो यह फोन लगभग तीन कलर में लॉन्च हो रहा है जिसमें नीला, पीला और काला कलर मिल सकता है। इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो इस फोन के अंतर्गत 5000 MAH की बैटरी उसके साथ में 33W का TURBO फास्ट चार्जर दिया जा रहा है।
इस फोन में एक खास फीचर और दिया गया है जो कि ड्यूल स्टीरियो स्पीकर (DOLBY ATOMS) का है, जिससे इस फोन में साउंड इफेक्ट थोड़ा अच्छा सुनने को मिल सकता है।
MOTO G85 5G, स्मार्टफोन 10 Julyको India में होगा लॉन्च-:
Highlight-:
Android 14
RAM/ROM
8GB/128GB और
12GB/256GB
PROCESSOR
Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 p
Rear camera
50MP+8MP
Front camera
32MP
Display size
(16.95cm) 6.70Inch full HD+ display
Refresh rate
120Hz
Battery
5000MAH
Resolution
2400×1080pixels