Site icon Dailyskhabar.com

Realme ला रहा है सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन Realme P1 Speed 5G, चेक करें लॉन्च डेट

Table of Contents

Toggle

Realme ला रहा है सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन Realme P1 Speed 5G, चेक करें लॉन्च डेट-:

Realme ने Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 15 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस साल की शुरुआव में P1 सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme P1 और Realme P1 Pro को लॉन्च किया था।Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
रियलमी का कहना है कि P1 Speed 5G को गेमिंग से लेकर स्‍ट्रीमिंग और मल्‍टीटास्किंग के लिए तैयार किया गया है। यूजर्स को शानदार स्‍पीड और परफॉर्मेंस मिलेगी।
कंपनी यह भी कन्‍फर्म कर चुकी है कि realme P1 Speed 5G में 12 जीबी LPDDR4X रैम दी जाएगी। 256GB UFS 3.1 स्‍टोरेज इस फोन में होगा। इनवाइट में यह फोन ब्‍लू कलर में दिखाई देता है।
कैमरों की बात करें तो P1 Speed 5G में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। सेल्‍फी कैमरा को लेकर अभी जानकारी नहीं है। यह कहा जा रहा है कि फोन में 2.8D OLED डिस्‍प्‍ले होगा, जोकि 120 हर्त्‍ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
यह फोन 5 हजार एमएएच बैटरी के साथ आ सकता है, जो 45 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। IP65 रेटिंग डिवाइस को मिल सकती है, जो इसे धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से बचाएगी। realme P1 Speed 5G को फ्लिपकार्ट और रियलमीडॉटकॉम पर सेल किया जाएगा।

Realme P1 Speed 5G प्राइस इन इंडिया

रियलमी पी1 स्पीड 5जी फोन एक लोवर मिड बजट डिवाइस होगा जिसकी कीमत 15 हजार रुपये के करीब रखी जा सकती है। हमारा अनुमान है कि इस मोबाइल का बेस वेरिएंट 6GB RAM के साथ आएगा जिसे कंपनी 14,999 रुपये से कम में बेचेगी तथा यह ऑफर प्राइस होगा। बता दें कि फिलहाल 6GB+128GB वाला realme P1 5G भी इसी कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

Oppo K12 होगा अक्टूबर में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाले Nothing Phone 2a पर धमाकेदार डिस्काउंट, अमेजन पर मिल रही डील-:

Exit mobile version