Dailyskhabar.com

मार्केट में आया Nothing का उप ब्रांड स्मार्टफोन, CMF phone 1, जाने price और features

मार्केट में आया nothing का उप ब्रांड स्मार्टफोन, CMF phone 1, जाने price और features

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Nothing ने दिनांक 08/07/2024 को मार्केट में अपना एक कम दाम वाला फ़ोन लॉन्च कर दिया है। जो कि nothing ने अपने CMF उप ब्रांड, CMF phone 1 के रूप में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसमे आपको दो वैरिएंट में फोन देखने को मिलेगा।

1- 6GB रैम 128GB स्टोरेज

2- 8GB रैम 128GB स्टोरेज

मार्केट में आया Nothing का उप ब्रांड स्मार्टफोन-:

6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत ₹15999 तथा 8GB और 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत ₹17999 है।

12jul को 12pm पर फ्लिपकार्ट के द्वारा इस फोन पर पूरे ₹1000 की छूट भी दी जा रही है l

मार्केट में आया Nothing का उप ब्रांड स्मार्टफोन-:

आइए जानते हैं इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में

 

सबसे पहले इस फोन के प्रोसेसर के बारे में जो की मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 5G है। जो कि इस कीमत के फोन के लिए अभी तक का सबसे अच्छा प्रोसेसर माना गया है। CMF phone 1 की बैटरी जो कि 5000MAH की है जिसका बैकअप लगभग 2 दिनों तक का है। जिसे चार्ज करने के लिए 33W तक का फास्ट चार्जर भी बॉक्स में दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो 50MP का Sony का रियर कैमरा है और 16MP का फ्रंट कैमरा है जो कि अपने में एक अच्छी क्वालिटी मानी जाती है।

इस फोन की डिस्प्ले क्वॉलिटी 2400×1080 pixel रेजोल्यूशन टाइप का एमोलेड भी है। 120Hz रिफ्रेस रेट के साथ स्मूथ चलने वाला स्मार्टफोन है।

Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला ये फोन कुल मिलाकर भारत में धमाल मचाने वाला है।

मार्केट में आया nothing का उप ब्रांड स्मार्टफोन, CMF phone 1, जाने price और features-:

Highlight-:

 

RAM/ROM

6GB/128GB और

8GB/128GB

 

PROCESSOR

Dimensity mediatek 73005G/ octa core/ 2.5GHz

 

Rear camera

50MP+2MP

 

Front camera

16MP

 

Display size

(16.94cm) 6.67Inch amoled display

 

Refresh rate

120Hz

 

Battery

5000MAH

 

Resolution

2400×1080pixels

 

 

Exit mobile version