Dailyskhabar.com

Tecno Phantom V Fold 2, Phantom V Flip 2 के स्पेसिफिकेशंस और Price-:

Tecno Phantom V Fold 2, Phantom V Flip 2 के स्पेसिफिकेशंस और Price-:

Tecno Phantom V Fold 2

प्राइस : 62,999 रुपये (अनुमानित)

हमने इंट्रो में ही कहा था, यह दिवाली फोल्ड वाली होगी। फैंटम वी फोल्ड 2 अक्टूबर में लॉन्च होने वाला तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है जिसकी कीमत 60 हजार से 70 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हो चुके इस फोन में 12GB RAM और MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट दिया गया है। इस फोन की मेन डिस्प्ले 7.85-इंच तथा कवर डिस्प्ले 6.45-इंच की है। इसके बैक पैनल पर 3 50 मेगापिक्सल कैमरे तथा फ्रंट पर 2 32 मेगापिक्सल कैमरे दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 5,750mAh battery सपोर्ट करता है जो 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 के स्पेसिफिकेशन

Tecno Phantom V Fold 2, Phantom V Flip 2 के स्पेसिफिकेशंस और Price-:

Tecno Phantom V Flip 2

प्राइस : 48,999 रुपये (अनुमानित)

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 भी अक्टूबर में इंडिया में लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से कम रखे जाने की उम्मीद है। इसमें 6.9 इंच प्राइमरी डिस्प्ले तथा 3.64 इंच सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है। यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा तथा 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 70वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,720एमएएच बैटरी दी गई है।

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 के स्पेसिफिकेशन

Moto G75

प्राइस : 21,999 रुपये (अनुमानित)

मोटोरोला का जी75 भी अक्टूबर में इंडिया में लॉन्च हो सकता है जिसका प्राइस 20 हजार से 25 हजार के बीच रखा जा सकता है। हालांकि यह डिवाइस अक्टूबर के अंत या नवंबर के शुरू में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है जिसके साथ 8जीबी रैम दी जा सकती है। इस फोन को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है जो सॉलिड बॉडी वाला होगा। वहीं साथ ही Moto G75 में IP68 रेटिंग भी मिलने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy A16

प्राइस : 16,999 रुपये (अनुमानित)

गैलेक्सी ए16 सैमसंग का लोवर मिड बजट स्मार्टफोन होगा जो इसी महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आ रही है जो 4जीबी, 6जीबी व 8जीबी रैम पर लॉन्च हो सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये के करीब रखी जा सकती है। Galaxy A16 5G फोन में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा तथा 5,000एमएएच भी मिल सकती है।

Oppo Reno 12 और OPPO RENO 12 PRO दोनों एक साथ इंडिया में हुई लॉन्च-:

MOTO G85 5G, स्मार्टफोन 10 Julyको India में होगा लॉन्च-:

 

Exit mobile version