Site icon Dailyskhabar.com

10 रुपए से 20 रुपए तक की कीमत के ये पांच पेनी स्टॉक मंगलवार के शेयर बाज़ार में देंगे बड़ा प्रॉफिट,

10 रुपए से 20 रुपए तक की कीमत के ये पांच पेनी स्टॉक मंगलवार के शेयर बाज़ार में देंगे बड़ा प्रॉफिट,

शेयर मार्केट में सोमवार को एक बार फिर सेलऑफ आया. निफ्टी के लिए अब 25000 का सपोर्ट लेवल क्लोज़िंग बेसिस पर टूट चुका है और सोमवार को 219 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी की क्लोज़िंग 24796 के लेवल पर हुई है, जो कमज़ोरी का संकेत है.

बाज़ार में एफआईआई की सेलिंग के कारण बड़ी कमज़ोरी आई है. एक अन्य कारण मिडिल ईस्ट में चल रहा जिओ पॉलिटीकल तनाव भी है. इस बीच बाज़ार में ऊंचे लेवल से अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है.

गिरावट वाले बाज़ार में भी कुछ पेनी स्टॉक में हलचल रही और इन पेनी स्टॉक में 20 प्रतिशत तक तेज़ी रही. कुछ में अपर सर्किट भी लगे. ऐसे ही तेज़ी वाले पेनी स्टॉक में से 10 रुपए से लेकर 20 रुपए की कीमत वाले पेनी स्टॉक चुने हैं, जो मंगलवार के बाज़ार में भी बड़ा प्रॉफिट दे सकते हैं.

VCK Cap Market

वीसीके कैप मार्केट के स्टॉक में सोमवार को 20 प्रतिशत की बढ़त रही और अपर सर्किट लगने के बाद यह स्टॉक 19.17 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक में बाइंग सेंटीमेंट्स बने हुए हैं जो मंगलवार को भी कन्टिन्यू हो सकते हैं. इस स्टॉक की तेज़ी जारी रह सकती है.

Neil Industries

नील इंडस्ट्रीज़ के स्टॉक में सोमवार को 13 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 12.95 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस स्टॉक में बायर्स का इंट्रेस्ट मंगलवार के बाज़ार में भी बना रह सकता है. इस स्टॉक में आगे भी तेज़ी बनी रह सकती है.

MRC Exim

एमआरसी एक्ज़िम के स्टॉक में सोमवार को 10 प्रतिशत की तेज़ी रही और यह स्टॉक 17.80 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक में तेज़ी बनी हुई है, जो मंग्लवार सहित आने वाले ट्रेडिंग में भी जारी रह सकती है.

Vani Commercials

वानी कमर्शियल्स के स्टॉक में सोमवार को 10 प्रतिशत तक की तेज़ी रही और वह 12.68 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. यह स्टॉक आगे भी बढ़त में रह सकता है.

Lyons Corporate

लायंस कॉर्पोरेट के स्टॉक में सोमवार को 10 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह 9.32 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस पेनी स्टॉक में मंगलवार को भी तेज़ी देखी जा सकती है.

Gold Silver Price Today: भारत में आज सोने का भाव-:

Top 05 Mutual Funds : AUM के लिहाज से टॉप 05 म्यूचुअल फंड, SIP रिटर्न भी बेस्‍ट,

Exit mobile version