Site icon Dailyskhabar.com

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच 20 रु से कम कीमत वाले इन 5 Penny Stocks में आया उछाल, 1 हफ्ते में दिए 30% तक रिटर्न-:

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच 20 रु से कम कीमत वाले इन 5 Penny Stocks में आया उछाल, 1 हफ्ते में दिए 30% तक रिटर्न-:

अक्टूबर महीने का पहला सप्ताह शेयर बाजार के लिए काफी निराशाजनक साबित हुआ. इस सप्ताह में सेंसेक्स 4000 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज किया, जबकि निफ्टी भी 25000 के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि शेयर मार्केट में इस भारी गिरावट के बावजूद कुछ स्मॉल कैप स्टॉक ने अपने निवेशकों पर नुकसान की आंच नहीं आने दी है, इन्होंने 30 प्रतिशत तक का मुनाफा कराया है. हम जिन पेनी स्टॉक की बात करें है, उनका मार्केट कैप कम से कम 1000 करोड़ रुपये है और इनकी कीमत 20 रुपये से कम है.

Real Eco-Energy

रियल स्टेट और न्यूज के बिजनेस में शामिल Real Eco-Energy के शेयरों ने अपने निवेशकों को बीते सप्ताह शानदार मुनाफा दिया है. एक हफ्ते में यह शेयर 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज किया है और शुक्रवार को 11.64 के भाव पर बंद हुआ.

PMC Fincorp

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी PMC Fincorp के शेयरों ने भी पिछले हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया है. यह एक हफ्ते में अपने निवेशकों को 26 प्रतिशत का रिटर्न दिए हैं. शुक्रवार को भारी गिरावट के बीच इसके शेयर 5.59 रुपये के लेवल पर बंद हुए. इस कंपनी को साल 1985 में निगमित किया गया था.

B.C. Power Controls

हमारी लिस्ट में तीसरे स्थान पर B.C. Power Controls का नाम है. इसने एक हफ्ते में 20 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. शुक्रवार को पीसी पावर कंट्रोल के शेयर 5.11 के लेवल पर बंद हुए. यह कंपनी मेटल और केबलों के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में शामिल है.

Franklin Industries

इसके बाद अहमदाबाद स्थित एग्री प्रोडक्ट और सोना चांदी के आभूषण के व्यापार में शामिल Franklin Industries के शेयरों ने अपने निवेशकों को 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके शेयर शुक्रवार को 2.56 के लेवल पर बंद हुए.

Kretto Syscon

इंफॉरमेंशन टेक्नोलॉजी कंपनी Kretto Syscon के शेयरों ने पिछले सप्ताह 19 फीसदी की बढ़त हासिल की है. शुक्रवार को यह 1.29 रुपये के लेवल पर बंद हुए.

सोमवार को इन 5 स्टॉक्स में रहेगी नजर, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की राय, जानें टारगेट प्राइस

 

Exit mobile version