NTPC, Trent समेत इन 5 Stocks को खरीदने की मची लूट,लोगों ने जमकर खरीदा,

NTPC, Trent समेत इन 5 Stocks को खरीदने की मची लूट,लोगों ने जमकर खरीदा,

Trent

ट्रेंट का स्टॉक शुक्रवार को एक्टिव स्टॉक के मामले में पहले पायदान पर रहा. इसमें 8,758 करोड़ रुपये का लेनदेन देखा गया. वहीं इस दौरान यह स्टॉक 0.15 प्रतिशत तक गिरा और 7,833 रुपये के भाव पर बंद हुआ. पिछले 5 दिनों में इसमें 4.12 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. ऐसे में उम्मीद है कि मंडे को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नजर इस स्टॉक पर रहने वाली है.

Divis Labs

डिवीज लैबोरेटरीज का स्टॉक शुक्रवार को एक्टिव स्टॉक के मामले में दूसरे पायदान पर रहा. इसमें 3,751 करोड़ रुपये का लेनदेन देखा गया. साथ ही इस दौरान यह स्टॉक 1.47 प्रतिशत तक बढ़ा और 5,457 रुपये के भाव पर बंद हुआ. शेयर पिछले 5 दिनों में 0.58 प्रतिशत तक गिरा है.

LTIMindtree

एलटीआईमाइंडट्री का स्टॉक शुक्रवार को सबसे ज्यादा एक्टिव स्टॉक के मामले में तीसरे पायदान पर रहा. इसमें 3,236 करोड़ रुपये का लेनदेन देखा गया. इस दौरान यह स्टॉक 0.46 प्रतिशत तक गिरा और 6,136 रुपये के भाव पर बंद हुआ. पिछले 5 दिनों में यह 3.21 प्रतिशत तक गिरा है.

Infosys

इंफोसिस का स्टॉक शुक्रवार को सबसे ज्यादा एक्टिव स्टॉक के मामले में चौथे पायदान पर रहा. इसमें 2872 करोड़ रुपये का लेनदेन देखा गया. इस दौरान यह स्टॉक 0.35 प्रतिशत तक चढ़ा और 1906 रुपये के भाव पर बंद हुआ. वहीं पिछले 5 दिनों में यह 0.33 प्रतिशत तक चढ़ा है.

NTPC

एक्टिव स्टॉक के मामले में एनटीपीसी का स्टॉक आज पांचवें पायदान पर रहा. इस स्टॉक में शुक्रवार को 2356 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. इस दौरान यह 0.53 प्रतिशत तक चढ़ा और 436 रुपये के भाव पर बंद हुआ. यह पिछले 5 दिनों में 2.69 प्रतिशत तक बढ़ा है.

Railway Jobs 2024: रेलवे में 5 हजार से अधिक पदों पर निकली अप्रेंटिस की भर्ती,

Bajaj Pulsar NS400Z: लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS400Z बाइक, स्पोर्टी डिजाइन के साथ मिलेगा परफेक्ट माइलेज

Leave a Comment