Mahindra Thar Roxx की 1 घंटे में 1 लाख 76 हजार यूनिट हुईं बुक, ऑनलाइन ऐसे कर पाएंगे बुकिंग-:

Mahindra Thar Roxx की 1 घंटे में 1 लाख 76 हजार यूनिट हुईं बुक, ऑनलाइन ऐसे करे बुकिंग-:

Mahindra Thar ROXX Booking: महिंद्रा थार रॉक्स की बंपर बुकिंग के दम पर महिंद्रा ने बिक्री के मामले में टाटा को पीछे छोड़ दिया है. मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद अब महिंद्रा भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है. इसने सितंबर और 2024 की तीसरी तिमाही में टाटा को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है.

2024 की तीसरी तिमाही में महिंद्रा ने कुल 1,35,962 यूनिट्स की बिक्री की, जो इस समय टाटा की 1,29,934 यूनिट्स की बिक्री से 6,028 यूनिट्स ज्यादा है. सितंबर 2024 भी कुछ अलग नहीं रहा. बीते महीने महिंद्रा ने 51,062 यूनिट्स की बिक्री कर डाली. इसके जवाब में टाटा मोटर्स ने सितंबर में केवल 41,065 यूनिट्स ही बेची. इस तरह महिंद्रा को 9,997 यूनिट्स की बढ़त मिली. भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी है. दूसरे पायदान पर हुंडई का नंबर आता है.

How to Book Mahindra Thar Roxx Online

Mahindra Thar Roxx की बुकिंग 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। इच्छुक ग्राहक सिर्फ 21,000 रुपये देकर इस ऑफ रोड कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। ग्राहक ऑनलाइन Mahindra की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन Mahindra डीलरशिप से भी बुकिंह हो सकती है। इस एसयूवी की डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी, वहीं कुछ वेरिएंट की डिलीवरी जनवरी, 2025 से होगी। Mahindra Thar Roxx की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 22.49 लाख रुपये तक है।

Mahindra Thar Roxx Engine & Power

Mahindra Thar Roxx में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 162 PS (MT)/177 PS (AT) की पावर और 330 Nm (MT)/380 Nm (AT) का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है। यह सिर्फ रियल व्हील ड्राइव (RWD) में आता है। वहीं दूसरा 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 152 PS (MT)/175 PS (AT) की पावर और 330 Nm (MT)/ Up to 370 Nm (AT)का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है। यह सिर्फ रियल व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) दोनों ऑप्शन में आता है।

Mahindra Thar Roxx Safety Features

Mahindra Thar Roxx में 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा, लेवल 2 ADAS फीचर, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप एसिस्ट और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग दिया गया है। अन्य फीचर्स में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारॉमिक सनरूफ, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, कीलेस एंट्री और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल है।

Mahindra Thar Roxx Price in India

महिंद्रा थार के इस 5 डोर मॉडल की कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट के लिए 22 लाख 49 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.

भारत में लॉन्च हुई Suzuki GSX-8R; कीमत 9.25 लाख रुपये, Kawasaki Ninja को देगी टक्कर

Vivo ला रहा 32MP सेल्फी कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन, कब होगा लॉन्च?

Leave a Comment