दिल्ली में कल नहीं होगा मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव, वीके सक्सेना ने बताई ये वजह

दिल्ली में कल नहीं होगा मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव, वीके सक्सेना ने बताई ये वजह-:

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर और महापौर के शुक्रवार को होनेवाले चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। उपराज्यपाल कार्यालय ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। वहीं महापौर चुनाव होने तक वर्तमान महापौर और उप महापौर इस पद पर बने रहेंगे। एलजी सक्सेना ने कहा कि वह बिना मुख्यमंत्री की सलाह के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति पर निर्णय नहीं ले सकते हैं।

दिल्ली मेयर चुनाव स्थगित होने पर MCD मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, ’26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। LG के पास पीठासीन अधिकारी को नियुक्त करने को लेकर फाइल मूव की गई थी। वहां से फाइल जब वापस आई तो वहां कमेंट दिया गया है कि चुनाव को स्थगित किया जाता है। उनका कहना है कि CM के राय के बिना वे पीठासीन अधिकारी को नियुक्त नहीं कर सकते। ये दिखाता है कि भाजपा को डर है। वे चाहते ही नहीं हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान AAP का मेयर बने। इससे शायद उनके वोट बैंक पर असर पड़ेगा।’

सौरभ भारद्वाज का आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ”दिल्ली में जब मेयर चुनाव हुआ, 134 पार्षदों के साथ AAP सबसे बड़ी पार्टी थी. सबसे सीनियर पार्षद को प्रिसाइडिंग ऑफ़िसर बनाया जाता है लेकिन LG ने बीजेपी को एक पार्षद को बनाया और बेईमानी से वोट डलवाने की कोशिश की. 26 अप्रैल को फिर मेयर का चुनाव होना है. तय प्रक्रिया है कि मौजूदा मेयर जो शैली ओबरॉय हैं, वे प्रिसाइडिंग अधिकारी होगी. लेकिन LG वीके सक्सेना इस पुरानी प्रकिया को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं”.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि प्रिसाइडिंग अधिकारी की फ़ाइल UD मंत्री यानी मेरे पास आनी थी लेकिन उसे डायरेक्ट LG को भेजा गया. यह चोरी क्यों हो रही है. परसों मैंने LG को पत्र लिखा, कल CS को पत्र लिखा कि किस अधिकार के तहत आप सीधे LG को फ़ाइल भेज सकते हैं. कल (26 अप्रैल) सुबह 9 बजे चुनाव है लेकिन अभी तक प्रिसाइडिंग अधिकारी की फ़ाइल हमारे पास नहीं आई है. सुना है LG केरल भ्रमण पर गए हैं.

आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज कहा कि LG को ही पता है कि चुनाव होगा या नहीं. अप्रैल में ही मेयर चुना जाना है, लेकिन यह नए तरह का संवैधानिक संकट है. क्या ऐसा हो सकता है कि दूसरे चरण के लिए RO ही नियुक्त न हो और चुनाव न हो. हम मुख्य सचिव को लिखित में आदेश देकर बुला रहे हैं लेकिन वे आ ही नहीं रहे हैं.

Neet UG city intimation slip 2024 released-:जारी हुए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप,

12 हजार से कम में आ रहा Realme का नया 5G फोन लॉन्च, जानें फीचर्स

Leave a Comment