SAMSUNG ने इंडिया में भी launch कर दिया Samsung galaxy Z flip 6 और Z fold 6-:

SAMSUNG ने इंडिया में भी launch कर दिया Samsung galaxy Z flip 6 और Z fold 6-:

Samsung galaxy Z series:- दोस्तों, SAMSUNG ने भारत में अपना सबसे महंगा फोन launch कर दिया है जो की मार्केट में apple के iPhone का टक्कर दे सकता है। आज हम आपको इस फोन के बारे में विस्तार रूप से बताने जा रहे हैं इस article में हम क्या इस फोन की कीमत रहने वाली है क्या इसकी स्पेसिफिकेशन है क्या features  होने वाले हैं इसके अंतर्गत , इन सभी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

आईए जानते हैं इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में-:

1.Samsung galaxy Z flip 6:-

दोस्तों सबसे पहले अगर हम बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले की तो जो 6.7 इंच का डायनामिक एमोलेड और 3.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है जबकी कर स्क्रीन 60 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है कैमरा की बात करें तो इसमें 10 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है वही 12 मेगापिक्सेल प्लस  50 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है smartphone स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है इसमें 12 जीबी RAM  और 512 जीबी का स्टोरेज दिया गया है तथा 12 जीबी का RAM और 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है फोन को चार्ज करने के लिए 4000 MAH की बैटरी दी गई है जो 25 वाट के चार्जर और फास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है हैंडसेट एंड्राइड 14 पर काम करता है,

Redmi ने ₹12999 में लॉन्च कर दिया है एक जबरदस्त स्मार्टफोन (Redmi-: 13 5g)

#Samsung galaxy Z flip 6 price in India:-

जैसा की  यह फोन दो वरिएंट में हमारे देश में लॉन्च हुआ है जिसमे 8GB रैम तथा 256जीबी  स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹1,099999 और 12gb रैम तथा 512 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹1,21,999  होने वाली है।

2.SAMSUNG GALAXY Z FOLD 6:-

दोस्तों यदि सैमसगं के इस फोन की बात करें तो इसमें दिया गया डिस्प्ले 7.6 इंच का डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले मेन स्क्रीन  पर मिलता है वही कवर स्क्रीन जो दी गई है 6.3 इंच के साथ डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है दोनों ही स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है कवर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है, वही  मेन स्क्रीन पर 4 मेगापिक्सेल का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है,रियर साइड में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सेल का telephoto लेंस दिया है smartphone स्नैपड्रेगन 8 gen 3 processor पर काम करता है।

सैमसंग कंपनी ने इस फोन को तीन वरिएंट में लॉन्च किया है इसमें आपको 12जीबी  रैम और क्रमशः 256जीबी, 512जीबी तथा 1 TB तक का स्टोरेज मिलता है। इस फोन के अंतर्गत दी गई बैटरी 4400 MAH की है जो 25 वाट की वायर चार्जिंग सपोर्ट  करती है इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है फोन को एंड्राइड 14 बेस्ड पर चलाया जा सकता है,

#SAMSUNG GALAXY Z FOLD 6 PRICE IN INDIA :-

जैसा की यह फोन हमारे देश में तीन वरिएंट में लॉन्च हुआ है तो तीनों फोन की अलग-अलग कीमत भी हमारे देश में होने वाली है पहले जो फोन है 12 जीबी रैम तथा 256 जीबी स्टोरेज है इस फोन की कीमत इंडिया में ₹1,64,999 है और जो दुसरा फोन है 12 जीबी रैम तथा 512 जीबी स्टोरेज है इस फोन की कीमत ₹1,76,999 है तथा तीसरे फोन की कीमत जो की 12 जीबी रैम के साथ एक TB का स्टोरेज प्रदान करता है वह ₹2,09,999 का है।

SAMSUNG ने इंडिया में भी launch कर दिया Samsung galaxy Z flip 6 और Z fold 6-:

Start selling in India:- 

दोस्तों यह दोनों फोन आप सभी 24 जलाई से अमेजॉन और फ्लिप्कार्ट तथा सैमसगं की Samsung की ऑफिसियल वेबसाइट  से भी परचेस कर सकते हैं।

Top 5 HP laptop under ₹40000 for Personal Use-:

MOTO G85 5G, स्मार्टफोन 10 Julyको India में होगा लॉन्च-:

 

 

 

 

Leave a Comment