Realme Narzo 70x 5G भारत में लॉन्च, कीमत 15 हजार से भी कम

Realme Narzo 70x 5G भारत में लॉन्च, कीमत 15 हजार से भी कम-:

15 हजार रुपये के बजट में रियलमी ने दो नए स्मार्टफोन्स Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G को लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो दोनों ही मॉडल्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा दोनों ही रियलमी स्मार्टफोन्स धूल और स्पलैश रेसिस्टेंस के लिए आईपी54 रेटिंग के साथ आते हैं.

Realme Narzo 70x 5G की कीमत और उपलब्ध्ता

  • Realme Narzo 70x 5G के 4GB + 128GB वैरियंट की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है।
  • फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है।
  • बता दें कि 4GB रैम ऑप्शन पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलता है, जबकि 6GB पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है।
  • नया Narzo 70x 5G मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू जैसे दो कलर में आता है। इसकी सेल 25 अप्रैल से Amazon और realme.com पर होगी।

realme narzo 70x 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.72 इंच एचडी +डिस्प्ले
  • डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट
  • 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज
  • 50MP डुअल रियर कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग
  • एंड्राइड 14

डिस्प्ले: realme narzo 70x 5G में यूजर्स को 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस स्क्रीन पर 1080 x 2400 एचडी + रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240 टच सैंपलिंग रेट, 1500:1 कंट्रास्ट रेश्यो और 800निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।

प्रोसेसर: मोबाइल में कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट की पेशकश की है। यह 2.2Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करता है जिससे गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में स्मूथ अनुभव मिलता है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू लगाया है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जिसमें 4GB रैम +128 जीबी स्टोरेज और 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज शामिल है। फोन में रैम को बढ़ाने के लिए 6GB तक डायनेमिक सपोर्ट भी है। जिससे 12जीबी का पावर उपयोग किया जा सकता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो realme narzo 70x 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो मेगापिक्सल का अन्य लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी: realme narzo 70x 5G को पावर देने के लिए डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि यह केवल 31 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।

Realme ला रहा है सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन Realme P1 Speed 5G, चेक करें लॉन्च डेट

Oppo K12 होगा अक्टूबर में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

 

Leave a Comment