iQOO Z9x और Vivo T3x जल्द होंगे लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Z9x और Vivo T3x जल्द होंगे लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स-:

iQOO Z9x 5G फोन इंडिया में लॉन्च होने की बात सामने आई है। बता दें कि इस फोन के साथ iQOO Z9 5G, iQOO Z9 Turbo 5G चीन में भी आने वाले हैं। वहीं, देश में अभी केवल एक्स वैरियंट को लाने का लीक आया है। यही नहीं इसके सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए गए हैं।

  • डिस्प्ले: लीक के अनुसार iQOO Z9x 5G फोन में यूजर्स को 6.72 इंच का एचडी + एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो लीक में बताया गया है कि यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आ सकता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में LPDDR4X रैम + UFS 2.2 स्टोरेज का कांबिनेशन मिलने की बात सामने आई है।
  • कैमरा: डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस मौजूद हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में यह डिवाइस 6000mAh बैटरी और 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है।

iQOO Z9 5G प्रोसेसर

फोन में Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ Adreno GPU देखने को मिल सकता है। फोन संभावित तौर पर एंड्रॉइड 14 ओएस पर रन करेगा। Vivo T3x को Vivo T2x के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। आने वाले दिनों में कंपनी इसके लिए टीजर भी जारी कर सकती है। इसको 15,000 रुपये के बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है,

iQOO Z9 5G

इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट दिया गया है। इसे 8GB+256GB के साथ जोड़ा गया है।

iQOO Z9 5G में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1200hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच Ultra-bright 120 Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

फोन को पावर देने के लिए 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

UPSC CAPF 2024 Notification:असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 506 पदों पर होंगी नियुक्तियां

Amazon Great Summer Sale की घोषणा, खरीदारी पर मिलेगा 75% तक डिस्काउंट

Leave a Comment