Bajaj Pulsar NS400Z: लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS400Z बाइक, स्पोर्टी डिजाइन के साथ मिलेगा परफेक्ट माइलेज
Bajaj Pulsar NS400Z: हेलो दोस्तों आज का यहां ऑटोमोबाइल समाचार उन बाइक यूजर्स के लिए खास होने वाला है जो कि अपने लिए एक पावरफुल इंजन की बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह समाचार आपके लिए बहुत खास होगा क्योंकि आज हम आपके लिए कावासाकी तथा केटीएम जैसी बाइक्स को टक्कर देने वाली बजाज कंपनी की एक शानदार बाइक की जानकारी लेकर आ चुके हैं जो कि कम बजट के साथ आती है लेकिन इसके फीचर्स बड़ी-बड़ी गाड़ियों की तरह होने वाले हैं तो यदि आप भी इस शानदार बाइक के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ समाचार के अंतर्गत बने रहिए और जाने विस्तार से
बजाज कंपनी की इस बाइक में ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक फीचर्स मिलेंगे जो की 373 सीसी के लाजवाब इंजन के साथ आती है और इसकी उत्कृष्ट प्रदर्शन क्षमता के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसलेशन आपको मिलता है जहां पर यह 35 न्यूटन मीटर की पावर जेनरेट करने में सक्षम होने वाली है और दोस्तों माइलेज के मामले में भी यह काफी पसंद करी जाने वाली बाइक मानी जाती है जो की 34 किलोमीटर का माइलेज तथा 12 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी का ऑफर देता है।
Bajaj Pulsar NS400Z: लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS400Z बाइक, स्पोर्टी डिजाइन के साथ मिलेगा परफेक्ट माइलेज
दोस्तों इसी के साथ यह सुविधाओं के लिए एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा के साथ आती है और यदि आप फरवरी में ब्रेक लगाते हैं तो आपका बैलेंस नहीं बिगड़ा है और अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक की सुविधा भी देखने को मिलेगी जो की डिजिटल डिसप्ले के साथ आती है तथा शानदार डिजाइन जैसे बेहतरीन फीचर सहित गली में आपको देखने को मिलते हैं।
Price-: बजाज पल्सर NS400Z इसके – पल्सर NS400Z स्टैंडर्ड वेरीएंट की क़ीमत 1,84,997 रुपए से शुरू होती है।बताई गई पल्सर NS400Z क़ीमत औसत एक्स-शोरूम क़ीमत है।
बजाज पल्सर NS400Z एक street bike है, जो सिर्फ़ 1 वेरीएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है।बजाज पल्सर NS400Z 373cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 39.4 bhp की शक्ति और 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, बजाज पल्सर NS400Z एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।इस पल्सर NS400Z बाइक का वज़न 174 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 12 लीटर है।
Bajaj Pulsar NS400Z: लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS400Z बाइक, स्पोर्टी डिजाइन के साथ मिलेगा परफेक्ट माइलेज
पल्सर NS400Z मुख्य विशेषताएं |
|
---|---|
Engine Capacity | 373 cc |
माइलेज | 34 किमी प्रति लीटर |
Transmission | छह स्पीड मैनुअल |
Kerb Weight | 174 किलोग्राम |
Fuel Tank Capacity | 12 लीटर्स |
Seat Height | 807 mm |