APAAR ID Number: क्या है-: एक देश एक स्टूडेंट आईडी के लक्ष्य के तहत सरकार स्कूली बच्चो का डेटा जुटाने के लिए (अपार आईडी) अपार का पूरा मतलब ‘ऑटोमेटेड परमानेंट परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ है, केंद्र सरकार आधार नंबर की तरह स्कूली बच्चो का अपार आईडी नंबर बनाने जा रही है, इसमे बच्चे की पूरी जानकारी होगी I यह भी एक तरह की यूनिक आईडी होगी,
क्या है अपार आईडी नंबर -: शिक्षा मंत्रालय की तरफ से बड़ी पहल की गई है, अब सभी छात्रो का अपार आईडी बनेगा इसने छात्र की सभी डिटेल्स दर्ज रहेगी, इसमे स्टूडेंट की सारी एकेडमिक जानकारी दर्ज रहेगी, इस कार्ड को बनाने के लिए अभिवावकों की सहमती ली जाएगी, तथा अभिवावक को सहमति पत्र भरना होगा, अपार आईडी से स्टूडेंट को क्रेडिट स्कोर भी मिलेगे जिसका फायदा वे उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए कर सकेगे, इससे सरकारी योजना का लाभ सीधे बच्चो तक पहुच सकेगी,
HPPSC PGT 2023: हिमांचल प्रदेश में 585 स्कूल लेक्चरर की भर्ती के लिए आवेदन शुरू,
APAAR id Number: सरकार के पास रहेगा डेटा:- अपार आईडी को आधार से लिंक किया जायेगा, इसमे दी गई जानकारी शिक्षा मंत्रालय अपने पास सुरक्षित रखेगा, इसे बनने के लिए बच्चो का आधार कार्ड होना जरुरी है, शिक्षा मंत्रालय इसका उपयोग शैक्षणिक कार्य के लिए करेगा,
कैसे बनेगा अपार आईडी -: अपार आईडी बनाने के लिए बच्चो के अभिवावकों से मंजूरी ली जाएगी. इसके लिए सरकार सभी बच्चो का डेटा कलेक्ट कर रही है, जिसमे बच्चो के नाम, आधार कार्ड माता – पिता की जानकारी उपलब्ध होगी, सरकार तथा स्कूल बच्चो की जानकारी जुटानी शुरू भी कर दी है,
DA Hike latest News Updates: केन्द्रीय कर्मचारियों का महगाई भत्ता 4% बढ़ा,