Best Cars Under 15 Lakh: 15 लाख में लेनी है कार तो ये है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन-:

Best Cars Under 15 Lakh: 15 लाख में लेनी है कार तो ये हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन-:

अगर आप एक बड़ी और बेहतरीन अनुभव वाली कार चाहते हैं और आपका बजट 8 से 12 लाख रुपये के बीच का है। इस बजट में आप बेहतरीन कार खरीद सकते हैं जो आपको एसयूवी और लक्जरी कार दोनों का अनुभव देंगी। तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी यूटीलिटी व्हीकल कारों के बारे में जो कम दाम में दमदार मजा देंगी।

हुंडई क्रेटा
कीमत- 10 लाख रुपये के शुरू
इंजन- 1396 सीसी का 1.4 लीटर वाला डीजल इंजन
माइलेज- 18.3 किमी प्रति लीटर
टॉप स्पीड- 165 किमी प्रति घंटा
ग्राउंड क्लियरेंस- 190 एमएम
अधिकतम ताकत- 88.7bhp@4000rpm

टाटा हैरियर

Harrier में 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन मिलता है जो 168 bhp की पॉवर और 350 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. हैरियर एक स्पेशल ईएसपी सिस्टम के साथ आता है जिसमें नॉर्मल, वेट और रफ जैसे ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 14.79 लाख रुपये है.

महिंद्रा थार

ऑल-न्यू महिंद्रा थार एक नए 1,997cc टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 150bhp की पॉवर और 300 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है. इसमें एक 2,184cc का नया mHawk डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है. यह इंजन 3,750rpm पर 130bhp की पॉवर और 1,600 से 2,800rpm के बीच 300 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.58 लाख रुपये है.

महिंद्रा स्कार्पियो एन

2022 Mahindra Scorpio N में एक 2.0-लीटर m Stallion टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200 bhp की पॉवर और 370 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके अलावा इसमें एक 2.0-लीटर mHawk डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है जो दो ट्यूनिंग के साथ 130 bhp की पॉवर और 300 Nm का टार्क जेनरेट करता है, साथ ही 172 bhp की पॉवर और 370 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है.

Best Cars Under 15 Lakh: 15 लाख में लेनी है कार तो ये है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन-:
मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा
कीमत- 7.3 लाख रुपये से शुरू
इंजन- 1248 सीसी का 1.3 लीटर वाला डीजल इंजन
माइलेज- 20.8 किमी प्रति लीटर
टॉप स्पीड- 175 किमी प्रति लीटर
ग्राउंड क्लियरेंस- 198 एमएम
अधिकतम ताकत- 88.5bhp@4000rpm

 

इस खास फीचर के साथ लॉन्च होगा Vivo X100 Ultra, जाने क्या होगा खास

iQOO Z9x और Vivo T3x जल्द होंगे लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Leave a Comment